मिसाइल मैन - लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति : डा० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
नाम : अबुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम
अन्य नाम : जनता के राष्ट्रपति , मिसाइल मैन
जन्म : 15 अक्टूबर , 1931 धनुषकोडी - रामेश्वरम ( तमिलनाडु )
मृत्यु : 27 जुलाई ,2015 को शिलांग IIM संस्थान मे व्याख्यान के समय ह्रदय गति रुकने से
पद : प्रोफ़ेसर , लेखक , वैज्ञानिक , एयरोस्पेस इंजिनियर, राष्ट्रपति
राष्ट्रपति : भारत के 11 वें राष्ट्रपति ( 25 जुलाई 2002 से 28 जुलाई 2007 तक )
प्रमुख पुरस्कार : पद्म भूषण ( 1981 ) , पद्म विभूषण ( 1990 ) , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार ( 1997 ) , भारत रत्न ( 1997 )
प्रमुख कार्य :
- भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान SLV - 3 के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका
- 1980 मे रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के निकट स्थापित कर भारत को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष क्लब का सदस्य बनाया
- 1982 मे DRDO के निदेशक नियुक्त किये गए
- अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलों को स्वदेशी तकनीक से बनाने मे अहम भूमिका निभाई
- 1992 से 1999 तक वे रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और सुरक्षा शोध विकास विभाग के सचिव थें
- 1998 मे कलाम की देखरेख में भारत ने राजस्थान के पोखरण मे अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया
प्रमुख पुस्तकें :
- विंग्स आफ फायर
- स्प्रिट आफ इंडिया
- टारगेट 3 बिलियन
- इंडिया 2020 : ए विजन फार द न्यू मिलेनियम
- इगनाइटेड माइंड्स
- द ल्यूमिनस स्पार्क्स : ए बायोग्राफी इन वर्स एंड कलर्स
- टर्निग प्वाइंट्स : ए जर्नी थ्रू चैलेंजेज
- ट्रांसेडेस माई स्प्रिचुअल एक्सपीरीएन्सेस ( सह लेखक - अरुण तिवारी )
अन्य उपलब्धियां :
- 7 अगस्त 2015 को वैश्विक उपग्रह ' ग्लोबल सेट डी आर आर ' का नाम ' यूएन कलाम ग्लोबलसेट रखा गया है
- दिवंगत राष्ट्रपति कलाम की स्मृति मे तमिलनाडु सरकार ने डा० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम पुरस्कार 2015 , इसरो की वैज्ञानिक सुश्री एन ० वालामतो को प्रदान किया | यह वार्षिक पुरस्कार मे स्वर्ण पदक और 5 लाख की धनराशि प्रदान की जाती है |
- उत्तर प्रदेश मे यूपी टेक्नीकल यूनिवर्सिटी का नाम बदल कर ए० पी० जे० अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी हो गया है
- बंगाल की खाड़ी मे स्थित देश के सबसे उन्नत मिसाइल परीक्षण क्षेत्र ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 150 किमी० दूर ' व्हीलर द्वीप ' का नाम 'कलाम द्वीप ' कर दिया गया है | इस द्वीप से 75 मिसाइलों का परीक्षण किया जा चूका है
अब्दुल कलाम के अनमोल वचन
- जीवन मे कठिनाइयाँ हमें बर्बाद करने नहीं आती हैं , बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकालने मे हमारी मदद करती हैं | कठिनाई को यह जान लेने दो कि आप उससे भी कठिन हैं
- यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूर्य की तरह तपना सीखो
- शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है , चाहे वो माउंटेन एवरेस्ट का शिखर हो चाहे आपके पेशा की
- देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लास रूम के आखिरी बेंच पर मिलता है
- अगर आप रेत पर कदमों के निशान छोडना चाहते है तो एक ही उपाय है .... कदम पीछे मत खींचिए
- जिस दिन आपके सिग्नेचर ,आटोग्राफ मे बदल जांए ,तो मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं
- जीवन और समय , ये दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षक है | जीवन हमें समय के सदुपयोग की शिक्षा देता है तो समय हमें जीवन के मूल्यों की शिक्षा देता है
- इंसान को कठिनाइयों की जरूरत होनी चाहिए , क्योंकि सफलता का आनन्द उठाने के लिए इसकी जरूरत होती है
- आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते , पर आप अपनी आदतें बदल सकते हैं | यही आदत आप का भविष्य बदल देगी
- इंतज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है , जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं
- ख्वाब वो नहीं होते जिसे आप सोते वक्त देखते हैं , बल्कि ख्वाब वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देतें
- इसके पहले कि आपके सपने सच हों , आपको सपने देखने होंगे