*

1857 की क्रांति - - Modern History Notes



1857 की क्रांति ( प्रथम स्वतंत्रता संग्राम )

·        1857 की क्रांति को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा जाता है
·        इस क्रांति की शुरुआत 29 मार्च 1857 को बैरकपुर छावनी ( कलकत्ता ) में 34वीं नेटिव इन्फैन्ट्री के सैनिक मंगल पाण्डे ने किया
·        मंगल पांडे ने यह विद्रोह नए रायफल में प्रयोग होने वाले कारतूसों को लेकर किया जिसे चर्बी से बनाया जाता था
·        इस विद्रोह के कारण मंगल पांडे ने मेजर बाग की हत्या कर दी तथा मेजर ह्युर्सन को गोली मार दी
·        मंगल पांडे को 18 अप्रैल 1857 को फांसी दे दी गयी
·        10 मई 1857 को मेरठ की सैनिक टुकड़ी के दिल्ली पहुचते ही इस क्रांति की शुरुआत हो गयी
·        11 मई 1857 को बहादुरशाह-II को भारत का बादशाह घोषित कर दिया गया
·        इस क्रांति के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री – पार्म्सटन
·         इस क्रांति के समय वायसराय – लार्ड कैनिंग

1857 की क्रांति के प्रमुख केन्द्र

केन्द्र
क्रांति के नायक
तिथि
विद्रोह दबाने वाले ब्रिटिश नायक




दिल्ली
बख्त खां , बहादुरशाह -II        ( सैन्य नेतृत्व )
11, 12 मई  1857
जान निकल्सन ,
हडसन
कानपुर
नाना साहब ,तांत्या टोपे
5 जून 1857
सर कैम्पबेल
लखनऊ
बेगम हज़रत महल
4 जून 1857
सर कैम्पबेल
फैजाबाद
मौलवी अहमदुल्ला

जनरल रेनार्ड
इलाहाबाद
लियाकत अली

कर्नल नील
झाँसी
रानी लक्ष्मीबाई

कर्नल ह्यूरोज
बरेली 
खान बहुर खां

सर कैम्पबेल
जगदीशपुर
कुंवर सिंह

विलियम टेलर
फतेहपुर
अजीमुल्ला

जनरल रेनार्ड



1 टिप्पणी: