Ques. सामाजिक सुधार
करने वाला प्रथम मुसलमान शासक कौन था ?
अकबर
Ques. मुगल सेना ने 1576 के
हल्दी घाटी के युद्ध में किसे हराया था ?
मेवाड़ के राणा
प्रताप को
Ques. पुरंदर की संधि 1665 ई . में किसके बीच हुई थी ?
शिवाजी और जयसिंह
Ques. पुस्तक ' आनंद मठ ' के रचयिता कौन है
?
बंकिम चन्द्र
चटर्जी
Ques. कर्नाटक संगीत का जनक किसे माना जाता है ?
संत पुरंदरदास को
Ques. भारत में हरित
क्रांति का प्रारंभ कब हुआ था ?
1967 - 68 में
Ques. ऑपरेशन फ्लड
क्रांति का प्रारंभ कब हुआ था ?
1970 में
Ques. ज्ञान प्रकाश
समिति का संबंध किस क्षेत्र से है ?
चीनी घोटाला
क्षेत्र से
Ques. देश का सबसे बड़ा
उद्योग कौन सा है ?
कपड़ा उद्योग
Ques. भारत में चंदन की
लकड़ी के वन कहाँ पाये जाते हैं ?
नीलगिरी के
पहाड़ियों में
Ques. लिटमस किससे
प्राप्त होता है ?
लाइकेन से
Ques. एफिल टावर कहाँ है ?
पेरिस में
Ques. मोहनजोदड़ो का ‘ ग्रेट बाथ ‘ किस रूप में इस्तेमाल किया जाता था ?
'धार्मिक रूप में
Ques. ऋग्वेद में सबसे
पवित्र नदी कौन सी थी ?
सरस्वती
Ques. पृथ्वी की सतह से
नीचे द्रवीभूत शैल क्या कहलाता है ?
शैलमूल ( मैग्मा
)
Ques. हरिप्रसाद
चौरसिया का संबंध किस क्षेत्र से है ?
प्रसिद्ध बाँसुरी
वादक
Ques. विजयघाट किस नदी के
किनारे स्थित है ?
यमुना नदी
Ques. नियाग्रा प्रपात कहाँ
अवस्थित है ?
कनाडा - अमेरिका
के सीमा पर
Ques. ' चिपको आन्दोलन ' आरंभ करने वाले व्यक्ति कौन थें ?
सुन्दर लाल
बहुगुणा
Ques. विद्युत बल्व का
फिलामेंट किस धातु का बना होता है ?
टंगस्टन का
Ques. मानव द्वारा
निर्मित प्रथम संश्लिष्ट रेशा क्या था ?
नायलॉन
Ques. कितने डेसीबल से
ऊपर की ध्वनि तीव्रता को व्यक्ति द्वारा नहीं सुना जा सकता है ?
95 डेसीबल से ऊपर
Ques. ओपेक ( OPEC ) क्या है
?
तेल निर्यातक
देशों का एक संगठन
Ques. भारत में अधिकांश
अदृश्य बेरोजगारी किस क्षेत्र में पायी जाती है ?
कृषि में
Ques. रूस और फिनलैंड
के बीच की रेखा का क्या नाम है ?
मैनरहीन रेखा
Ques. अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष ( IMF ) किस
सम्मलेन की देन है ?
ब्रेटनवुड
सम्मेलन
Ques. कर्नाटक का सबसे
साक्षर जिला कौन सा है ?
बंगलौर
Ques. पण्डवाणी किस
राज्य का लोकगीत है ?
छत्तीसगढ़ का
Ques. ओबरा शहर किस लिए
प्रसिद्ध है ?
थरमल पॉवर प्लाण्ट
Ques. भारत सबसे ज्यादा
निर्यात किसका करता है ?
चाय का
Ques. संविधान के किस
अनुच्छेद के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा ?
अनुच्छेद 63
Ques. कबीर के गुरु कौन
थे ?
रामानन्द
Ques. रानी विक्टोरिया
को भारत का सम्राज्ञी कब नियुक्त किया गया था ?
1876 में
Ques. पश्चिमी नौ सेना
कमान का मुख्यालय कहाँ है |
मुम्बई
Ques. भारत में
अंतरिक्ष आयोग एवं अंतरिक्ष विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
1972 में
Ques. भारत की एंटी -
टैंक मिसाइल कौन सी है ?
' नाग '
Ques. भारतीय थल सेना
की उत्तरी कमान का मुख्यालय कहाँ है ?
उधमपुर
Ques. भारत की प्रथम
युद्धक मिसाइल कौन सी है ?
पृथ्वी
Ques. भारतीय प्रतिभूति
एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI ) की स्थापना कब की
गई थी ?
1988 में
Ques. सुंदर राजन समिति
का संबंध किस क्षेत्र से है ?
पेट्रोलियम से
Ques. राकेश मोहन समिति
का संबंध किस क्षेत्र से है ?
आधारिक वित्तीयन
संरचना से है ?
Ques. किस शासक को सुंदर
मूर्ख कहा जाता था ?
शहरयार को
Ques. भारतीय डेयरी
अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?
करनाल में
Ques. चंद्रशेखरन समिति
का संबंध किस क्षेत्र से है ?
शेयरों से
Ques. अभिनव भारत के संगठनकर्ता कौन
थे ?
बी . डी . सावरकर
Ques. नीला लिटमस को
लाल कौन कर देता है ?
अम्ल
Ques. शिवाजी के समय
में भूमिकर किस व्यवस्था पर आधारित थी ?
रैयतवाड़ी
Ques. सोडावाटर बनाने
के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
CO2, गैस
Ques. पित ( Bile ) कहाँ स्रावित होता है ?
यकृत से
Ques. मानव शरीर में जल
की मात्रा कितना होता है ?
65 - 80 %
Ques. नाभिकीय विखण्डन
कैसी प्रक्रिया है ?
नाभिकीय विखण्डन
में एक भारी नाभिक टुटने से दो या अधिक छोटे नाभिकों का निर्माण होता है ?
Ques. एक एथलीट को
त्वरित ऊर्जा प्राप्त करने के लिए क्या लेना चाहिए ?
कार्बोहाइड्रेट
Ques. प्रथम अंतरिक्ष
यात्री कौन थें ?
यूरी गागरिन (
रूस )
Ques. कन्याकुमारी शहर कहाँ
स्थित है ?
तमिलनाडु में
Ques. भारत का पहला
रिमोट सोंसिंग सैटेलाइट कहाँ से छोड़ा गया था ?
बैकानूर से
Ques. वन वीक विद गाँधी ' के लेखक कौन थे ?
लुईस फिशर
Ques. कम्प्यूटर में
किसी शब्द का मापक क्या है ?
बिट्स
Ques. भागीरथी और
अलकनंदा नदियाँ कहाँ पर मिलती है ?
देव प्रयाग में
Ques. भारत में दक्षिण
- पश्चिम मौनसून वापसी के समय किस राज्य में वर्षा करती है ?
तमिलनाडु के तट
पर
Ques. मुहम्मद गोरी कहाँ
का शासक था ?
गजनी का
Ques. टुटती - फुटती
चट्यान का रूपान्तरण क्या है ?
बालू - पत्थर
Ques. सबसे अधिक
अनुसूचित जनजातियाँ किस राज्य में रहती है ?
मध्य - प्रदेश
में
Ques. मक्का किस तरह
की फसल है ?
खरीफ
Ques. पृथ्वी के क्रोड
की त्रिज्या कितनी है ?
3400 किमी
Ques. सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों को कौन सी गैस
अवशोषित करती है ?
ओजोन गैस
Ques. असम का पुराना
नाम क्या था ?
कामरूप
Ques. बंगाल का प्राचीन
नाम क्या था ?
गौड
Ques. मन्नार की घाटी कहाँ
स्थित है ?
बंगाल की खाड़ी
में
Ques. अर्जेन्टीना की
राजधानी क्या है ?
ब्यूनस - आयर्स
Ques. अफ्रीकी देश
लेबनान की राजधानी क्या है ?
बेरूत
Ques. जिप्सम उत्पादन
में भारत का अग्रणी राज्य कौन सा है ?
राजस्थान
Ques. पिपली घाट दर्रा किस
पर्वत माला में है ?
अरावली पर्वत
माला में
Ques. कुद्रेमुख (
कर्नाटक ) किस लिए प्रसिद्ध है ?
लोहा के लिए
Ques. भारत में युद्ध
टैंक कहाँ बनाये जाते हैं ?
आवाड़ी में
Ques. किस राज्य की प्रमुख
जातियाँ लेपचा एवं भोटिया है ?
सिक्किम की
Ques. इजरायल की
पार्लियामेंट क्या कहलाती है ?
निसेट
Ques. हीराकुण्ड
परियोजना किस नदी के प्रवाह को नियंत्रित करता है ?
महानदी
Ques. किस राज्य में सबसे
अधिक लेपचा जनजाति पाये जाते हैं ?
सिक्किम राज्य
में
Ques. मक्का किस देश
में है ?
सऊदी अरब में
Ques. द प्रोफेट के लेखक कौन है ?
कहलील गिबरन
Ques. डलहौजी झील कहाँ स्थित
है ?
फ्लोरिडा में
Ques. नर्मदा नदी का
अधिकांश भाग किस राज्य में बहती है ?
मध्य प्रदेश में
Ques. ' शेरे पंजाब’
किसका उपनाम था |
' लाला लाजपत राय
Ques. रूसी क्रांति के
जनक कौन थे ?
बी. आई . लेनिन
Ques. चन्द्रमा पर
उतरने वाला पहला मानव कौन था ?
नील आर्मस्ट्रांग
Ques. ' इण्डिया विन्स
फ्रीडम ' के लेखक कौन है ?
मौलाना आजाद
Ques. जातक किस धर्म का
पवित्र ग्रंथ है ?
बौद्धों का
Ques. वाशिंग सोडा किस
रसायन को कहा जाता है ?
सोडियम कार्बोनेट
Ques. पृथ्वी अपने अक्ष
पर किस दिशा में घूमती है ?
पश्चिम से पूर्व
की ओर
Ques. कालिदास किसके उपासक
थे ?
शिव के
Ques. मिस्र की राजधानी
कहाँ है ?
काहिरा
Ques. राजा भोज द्वारा
बनवाई गई विशाल झील कहाँ है ?
भोपाल में
Ques. भटनेर का किला कहाँ
स्थित है ?
हनुमानगढ़ में
Ques. ' पूरी ' स्थित जगन्नाथ मंदिर को किसने बनवाया था ?
गंग वंश के शासक
ने
Ques. स्टील सिटी
राउरकेला किस नदी के किनारे स्थित है ?
ब्राह्मणी नदी के
किनारे
Ques. राष्ट्रीय
विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
28 फरवरी को
Ques. बंगलौर ( कर्नाटक ) के लाल बाग की स्थापना किसने
किया था ?
18वीं सदी में हैदरअली एवं टीपू सुल्तान ने
Ques. भारत में 1882 में स्थानीय स्वशासन की स्थापना किसने किया था ?
लॉर्ड रिपन ने
Ques. राष्ट्रपति को पद
की शपथ कौन दिलाते हैं ?
भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ques. जयपुर किसके लिए
प्रसिद्ध है ?
संगमरमर
Ques. ओलम्पिक खेलों के
झंडे में रंग कौन कौन से महाद्वीप का
प्रतिनिधित्व करते हैं ?
ओलम्पिक खेलों के
झंडे में नीला रंग का चक्र यूरोप , पीला चक्र एशिया , लाल चक्र अमेरिका , काला चक्र अफ्रीका और हरा चक्र आस्ट्रेलिया
महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करता है ?
Ques. कोलेजन रेखा किस
रंग का होता है ?
सफेद
Ques. भारतीय संविधान
के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ?
भाग - 5 में