जहीरूदीन मुहम्मद बाबर ( मुग़ल वंश का संस्थापक ) : GK History |
जहीरूदीन मुहम्मद बाबर ( मुग़ल वंश का संस्थापक )
बाबर का जन्म कब हुआ था ?
14 फरवरी , 1483 ( फरगना में )
बाबर के पिता का क्या नाम था ?
उमरशेख मिर्जा ( फरगना का शासक )
बाबर फरगना की गद्दी पर कब बैठा
8 जून , 1494 ई०
बाबर किस वंश से संबंध रखता था ?
बाबर अपने पिता की ओर से तैमूर का पांचवां तथा माता की ओर से चंगेज खां का चौदहवां वंशज था |
बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की थी ?
1507 ई०
बाबर ने गाजी की उपाधि कब धारण की थी ?
खानवा के युद्ध मे जीत के बाद
बाबर की मातृभाषा क्या थी ?
चगताई, परन्तु बाबर को फारसी मे भी महारथ हासिल था |
बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?
पांच बार
मुग़ल वंश की स्थापना कब हुई ?
1526 ई०
बाबर को भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण किसने दिया था ?
पंजाब के शासक दौलत खां लोदी , मेवाड़ के शासक राणा सांगा ने
बाबर का भारत पर शासन काल कब तक था ?
1526 -1530 ई०
बाबर का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?
हूमायू ( बाबर का पुत्र )
बाबर की मृत्यु कब हुई ?
26 दिसंबर , 1530
बाबर की पुत्री गुलबदन बेगम ने हुमायूँनामा मे लिखा है कि बाबर की मृत्यु विष देने के कारण हुई
बाबर का मकबरा कहाँ है ?
काबुल
बाबर को पहले आगरा के आरामबाग मे दफनाया गया , बाद मे उसकी इच्छा के अनुसार काबुल मे दफनाया गया
बाबर के आत्मकथा का क्या नाम है ?
बाबरनामा ( तुर्की भाषा में )
बाद मे अब्दुल रहीम खानखाना ने फारसी मे अनुवाद किया
बाबर द्वारा भारत मे लड़े गए युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?
21 अप्रैल, 1526 : इब्राहीम लोदी - बाबर, (बाबर की विजय हुई )
खानवा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?
17 मार्च, 1527 राणा सांगा - बाबर , (बाबर की विजय हुई )
चंदेरी का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?
29 जनवरी , 1528 मेदनी राय - बाबर , (बाबर की विजय हुई )
घाघरा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?
6 मई , 1529 अफगान - बाबर , (बाबर की विजय हुई )
युद्ध से सम्बंधित प्रमुख तथ्य
पानीपत के विजय के साथ ही बाबर ने भारत मे मुग़ल साम्राज्य की स्थापना की |
इस युद्ध मे उसने पहली बार तुगल्लमा नीति का प्रयोग किया |
पानीपत के युद्ध मे लूटे हुए धन को उसने अपने सैनिकों , नौकरों तथा सगे –सम्बन्धियों मे बाँट दिया | इस बंटवारे मे हूमायू को कोहिनूर हीरा मिला जिसे ग्वालियर नरेश राजा विक्रमजीत से छीना गया था |
इस विजय के उपलक्ष्य मे काबुल वासियों को एक-एक चांदी का सिक्का दिया गया और इस कारण बाबर को कलंदर की उपाधि दी गयी |
उस्ताद अली और मुस्तफा बाबर के प्रमुख तोपची थे , पानीपत के युद्ध मे इन्होने पहली बार तोप का प्रयोग किया |
खानवा के युद्ध मे जीत के बाद बाबर ने गाजी की उपाधि धारण की |