प्र०1 - शनि का सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है ?
उ० - टाइटन
प्र० 2- शनि के प्रमुख उपग्रह कौन से हैं ?
उ० - मीमांसा , एनसीलाडू , टेथिस , डीआन , रीया , हाइपेरियन , फोबे
प्र० 3- किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है ?
उ० - बुध , शुक्र
प्र०4 - वरुण के कितने उपग्रह है ?
उ० - 13
प्र० 5- वरुण के प्रमुख उपग्रह कौन से हैं ?
उ० - ट्रीटोन , मेरिड
प्र०6 - टूटता हुआ उल्का क्या है ?
उ० - यह एक प्रकार का पिंड होता है जो बहुत तेज गति से वायुमंडल में प्रवेश करता है
प्र०7 - शनि ग्रह में वलयों की संख्या कितनी होती है ?
उ० - 7 ( सात )
प्र०8 - तारामण्डल " सप्तर्षि " को पश्चिम निवासी क्या कहते हैं ?
उ० - बिंग डिम्पर
प्र०9 - साइरस नामक तारे को क्या कहा जाता है ?
उ० - डाग स्टार
प्र०10 - सूर्य के चमकीले भाग को क्या कहते हैं ?
उ० - प्रकाशमण्डल ( फोटोस्फीयर )
प्र०11 - प्रकाशमण्डल का तापमान कितना होता है ?
उ० - 6000 सेंटीग्रेड
प्र०12 - सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आने में कितना समय लगता है ?
उ० - 8.3 मिनट
प्र०13 - बुध का परिक्रमण काल कितना है ?
उ० - 88 दिन
प्र०14 - बुध का 1 दिन पृथ्वी के कितने दिनों के बराबर है ?
उ० - 90 दिन
प्र०15 - दिन और रात का तापान्तर सबसे अधिक किस ग्रह का है ?
उ० - बुध
प्र०16 - बुध का भार पृथ्वी का कितना है ?
उ० - 1/18
प्र०17 - बुध के सबसे पास से गुजरने वाला कृत्रिम उपग्रह कौन सा था ?
उ० - मैसिर
प्र०18 - सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन सा है ?
उ० - शुक्र
प्र० 19- शुक्र के वायुमंडल में कौन सी गैस उपस्थित है ?
उ० - कार्बन डाईआक्साइड ( CO2 ) , सल्फर डाई आक्साइड ( SO2)
प्र० 20- शुक्र का परिक्रमण काल कितना है ?
उ० - 225 दिन
प्र०21 - कौन सा ग्रह सूर्य की परिक्रमा पूर्व से पश्चिम की ओर करता है ?
उ० - शुक्र और अरुण
प्र० 22- आकार के अनुसार ग्रहों का सही क्रम क्या है ?
उ० - वृहस्पति, शनि , अरुण, वरुण, पृथ्वी , शुक्र , मंगल , बुध
प्र०23 - द्रव्यमान के अनुसार ग्रहों का सही क्रम क्या है ?
उ० - वृहस्पति, शनि , वरुण, अरुण , पृथ्वी , शुक्र , मंगल , बुध
प्र०24 - सर्वाधिक ठंडा ग्रह कौन सा है ?
उ० - वरुण
प्र० 25- सर्वाधिक घनत्व वाला ग्रह कौन सा है ?
उ० - पृथ्वी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें