*

ABOUT ME

दोस्तों , मैं अरविन्द कुशवाहा  वाराणसी का निवासी हूँ | वैसे तो मैं पेशे से इंजीनियर हूँ  पर  दोस्तों शुरू से ही मेरा रुझान सिविल सर्विसेज की तरफ था | मैं दो बार IAS मेंस तक पंहुचा हूँ लेकिन इंटरव्यू  मे मैं चूक गया | फिर भी मैंने अभी हार नहीं मानी है | एक दिन मैंने सोचा कि क्यों न मैं तैयारी के साथ साथ एक ब्लॉग बनाऊं जो हिंदी भाषियों के लिए लाभदायक हो |  दोस्तों इसके लिए मैंने अपने कोचिंग नोट्स तथा अन्य मानक पुस्तकों की मदद से ब्लॉग बना रहा हूँ | इस ब्लॉग मे मैंने पिछले 20 वर्षों के प्रश्नों का हल दिया है | इतिहास मेरा प्रिय विषय है , इसके लिए मैंने उन प्रश्नों को अपने ब्लॉग मे समावेशित किया है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है | इस ब्लॉग का डिजाइन सरल है ताकि आप को कोई भी टापिक ढूढने मे आसानी रहे |
मैं पूरी कोशिश मे लगा हूँ कि मेरा ब्लॉग हिंदी ब्लॉग मे सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग बने | इसके लिए आपका अनमोल सुझाव मुझे प्रेरणा प्रदान करेगा |
इस ब्लॉग की सबसे बड़ी विशेषता होगी  ट्रिक्स एंड टिप्स जिसके अंतर्गत मैं उन तथ्यों को याद करने का ट्रिक्स बताता रहूँगा जो आसानी से याद नहीं होती और बार बार भूल जाती है | इतिहास के तारीख कैसे याद करें , इसके लिए मैं मजेदार ट्रिक्स दूंगा |
मैं इस ब्लॉग के सभी तथ्यों को सावधानी पूर्वक लिख रहा हूँ , फिर भी अगर इसमें कहीं त्रुटि रह गयी हो तो कृपया मुझे बताएं |  मैं पूरी कोशिश करूँगा कि इस ब्लॉग मे अधिकतम तथ्यों को समावेशित कर दूं |
अन्त मे मैं इतना कहना चाहता हूँ आप इस ब्लॉग का नियमित अध्ययन करें | ये आपको सफलता के मुख्य द्वार तक पहुंचा देगा | ये मेरा पूर्ण विश्वास है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें