*

GK- Indian history | Round Table Conference quiz in hindi

Round Table Conference quiz in hindi
Round Table Conference quiz in hindi


नमस्कार दोस्तों , AKWEBCLASS  में आपका स्वागत है  |   विगत  परीक्षाओं  में Indian History  से गोलमेज कान्फ्रेन्स (Round Table Conference)  Topic से सम्बंधित पूछे गए  प्रश्नों का MCQ   संग्रह व्याख्या सहित  प्रस्तुत किया गया है, जो आगामी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है |

जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D , Lekhpal, VDO  तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए  गोलमेज सम्मेलन Round Table Conference GK questions and answer in hindi    अति उपयोगी  सिद्ध  होंगे |

Round Table Conference GK questions and answer -  Previous year solved paper

गोलमेज सम्मेलन के विषय में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन – व्याख्या सहित

 

प्रश्न 1 -  निम्न में से किस भारतीय नेता ने 1930 ई ० में प्रथम गोलमेज कान्फ्रेन्स में भाग लिया था ?   IAS 2006

( a ) मोहनदास करमचन्द गाँधी

( b ) मदन मोहन मालवीय

( c ) मोतीलाल नेहरू

( d ) मोहम्मद अली

 

उत्तर- ( d ) मोहम्मद अली

व्याख्या-

* प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवम्बर , 1930 से 13 जनवरी , 1931 तक लन्दन में आयोजित किया गया । यह ऐसी पहली वार्ता थी जिसमें ब्रिटिश शासकों द्वारा भारतीयों को बराबर का दर्जा दिया गया ।

* इस सम्मेलन का उद्घाटन ब्रिटेन के सम्राट जार्ज पंचम ने किया तथा अध्यक्षता प्रधानमन्त्री रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने की ।

* प्रथम गोल मेज सम्मेलन में कांग्रेस को छोड़कर भारत के अन्य राजनीतिक दलों के साथ देशी रियासतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

* इसमें कुल 89 प्रतिनिधि थे , जिसमें 57 सदस्य ब्रिटिश भारत का , 16 देशी रियासतों का एवं 16 ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे थे ।

* इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेता तेजबहादुर सप्रू , श्री निवासशास्त्री , मोहम्मद अली , मोहम्मद शफी आगा खान , फजलुल हक , मोहम्मद अली जिन्ना , होमी मोदी , एम ० आर ० जयकर , मुन्जे , भीमराव अम्बेडकर , सुन्दर सिंह मजीठिया आदि थे ।

* कांग्रेस जिसने सविनय अवज्ञा आन्दोलन आरम्भ किया हुआ था , की ओर से केवल दूसरे अधिवेशन ( 1931 ) में महात्मा गाँधी ने भाग लिया था ।

* डॉ ० भीमराव अम्बेडकर ने तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था तथा मदनमोहन मालवीय और एनी बेसेन्ट ने खुद के खर्च से द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था । 

 

प्रश्न 2 - लंदन में सम्पन्न हुए प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों का प्रतिनिधित्व निम्नलिखित में से किसने किया था ?   UPPCS- 2000

( a ) राव बहादुर श्रीनिवासन

( b ) सर अकबर हैदरी

( c ) सर ए . पी . पैट्रो

( d ) के . टी . पाल

 

उत्तर - ( d ) के . टी . पाल

व्याख्या-

इस सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों का प्रतिनिधित्व के ० टी ० पाल ने किया था जबकि उसमें 89 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे ।

1. हिन्दू महासभा  -   एम.आर.जयकर एवं वी.एस. मुंजे

2. उदारवादी -  सी० वाई० चिन्तामणि एवं टी० बी० सप्रू 

3. मुस्लिम - आगा खां , मोहम्मद अली जिन्ना

4. सिक्ख - सरदार सम्पूर्ण सिंह

5. एंग्लो इण्डियन -  के०टी० पाल

6. दलित वर्ग -  डॉ ० बी ० आर ० अम्बेडकर

7. व्यापारी     होमी मोदी

 

 

प्रश्न 3 - लन्दन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन स्थल था -  UPPCS- 2004

( a ) सेण्ट जेम्स पैलेस

( b ) किंग्सले पैलेस

( c ) बकिंघम पैलेस

( d ) 10 , डाउनिंग स्ट्रीट

 

उत्तर - ( a ) सेण्ट जेम्स पैलेस

व्याख्या-

* लन्दन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन सेण्ट जेम्स पैलेस हुआ था ।

* यह सम्मेलन 7 सितम्बर , 1931 से 1 दिसम्बर , 1931 तक किया गया । कांग्रेस की ओर से गाँधी जी ने इसमें प्रतिनिधित्व किया ।

* द्वितीय गोलमेज सम्मेलन के समय फ्रेंक मोरेस ने गाँधीजी के बारे में कहा " अर्ध फकीर का ब्रिटिश प्रधानमन्त्री से वार्ता हेतु सेण्ट जेम्स पैलेस की सीढ़ियाँ चढ़ने का दृश्य अपने आप में अनोखा एवं दिव्य प्रभाव उत्पन्न करने वाला था ।

 

प्रश्न 4 -  द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ( 1931 ) में कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने वाले नेता कौन थे ?   MPPCS - 2008

( a ) महात्मा गाँधी

( b ) मदन मोहन मालवीय

( c ) सरोजिनी नायडू

( d ) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर- ( a ) महात्मा गाँधी

व्याख्या-

* द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ( 1931 ) में कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने वाले नेता महात्मा गाँधी थे । गाँधी जी 12 सितम्बर को इंग्लैण्ड पहुँचे । वे कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि थे ।

* 17 सितम्बर , 1931 को सम्मेलन शुरू हुआ ।

* ऐनी बेसेन्ट एवं मदन मोहन मालवीय व्यक्तिगत रूप से इंग्लैण्ड गए थे । ऐनी बेसेन्ट ने सम्मेलन में शामिल होकर भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया ।

 

प्रश्न 5 - भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भारत की महिला प्रतिनिधि थी ?  IAS - 2003

( a ) अरुणा आसफ अली

( b ) सरोजिनी नायडू

( c ) सुचेता कृपलानी

( d ) विजयलक्ष्मी पण्डित

 

उत्तर- ( b ) सरोजिनी नायडू

व्याख्या

* दूसरे गोलमेज सम्मेलन में सरोजिनी नायडू भारत की महिला प्रतिनिधि थीं । इनके साथ ऐनी बेसेन्ट भी थीं ।

* सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी , 1879 में हुआ । 13 वर्ष की अल्पायु में सरोजिनी चट्टोपाध्याय ने ' लेडी ऑफ दे लेक ' शीर्ष से एक कविता लिखी । हैदराबाद में निजाम द्वारा दी गई छात्रवृत्ति पर सरोजिनी लन्दन पढ़ने गई । 1898 ई ० में इनका विवाह डॉ० गोविन्द राजुलू नायडू से हुआ ।

* 1902 ई० में नायडू गोपाल कृष्ण गोखले के सम्पर्क में आईं तथा भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में हिस्सा लिया ।

* 1925 ई० में इन्हें कांग्रेस के कानपुर अधिवेशन का अध्यक्ष चुना गया ।

* 1930 ई० में गाँधी के दाण्डी मार्च के समय जेल गईं ।

* इन्हें ' एशियन रिलेशन्स कॉन्फ्रेन्स ' का अध्यक्ष चुना गया । भारत के स्वतन्त्र होने पर इन्हें उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रान्त का पहला गवर्नर बनाया गया ।

* ' भारत की कोकिला ' की उपाधि से सम्मानित सरोजिनी जिनकी 2 मार्च , 1949 को मृत्यु हो गई ।

* ' साँग ऑफ द इण्डिया ' , द गोल्डन थ्रेसोल्द , द फादर ऑफ डॉन , द बर्ड ऑफ टाइम , द ब्रोकेन विंग उनकी प्रसिद्ध रचनायें हैं ।

 

 

प्रश्न 6 -  द्वितीय और तृतीय गोलमेज़ सम्मेलन में किस उर्दू कवि को आमन्त्रित किया गया था ?  IAS - 2013

( a ) फैज़ अहमद फैज़

( b ) मोहम्मद इकबाल

(c ) जोश मलीहाबादी

( d ) फिराक गोरखपुरी

 

 

उत्तर - ( b ) मोहम्मद इकबाल

व्याख्या

* द्वितीय एवं तृतीय गोलमेज सम्मेलन में उर्दू कवि मोहम्मद इकबाल को आमन्त्रित किया गया था । ये एक मुस्लिम नेता थे , जो आरम्भ में राष्ट्रवादी थे , किन्तु बाद में साम्प्रदायिक हो गए थे ।

* उन्होंने कैम्ब्रिज व म्यूनिख में शिक्षा प्राप्त की । उन्होंने ' तराना - ए - हिन्द ' नामक ग्रन्थ में ' सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा ' नामक गीत लिखा ।

* 1930 ई० में वे मुस्लिग लीग के अध्यक्ष बने । उन्हें ' अलाम - ए - इकबाल ' का खिताब दिया गया ।

 

प्रश्न 7 -  बी० आर० अम्बेडकर किस पानी के जहाज से लन्दन गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने गये थे ?   UDA - LDA 2006

( a ) एस० एस० मुल्तान

( b ) एस० एस० कान्टे रोसो

( c ) एस० एस० राजपूताना

( d ) एस० एस० वायसराय ऑफ इण्डिया

 

उत्तर- ( b ) एस० एस० कान्टे रोसो

व्याख्या

* बी० आर० अम्बेडकर पानी के जहाज ' एस० एस० कान्टे रोसो ' से लन्दन गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने गये थे |

* जबकि द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गाँधी पानी के जहाज एस० एस० राजपूताना से भाग लेने गये थे ।

 

 

प्रश्न 8 -  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए    IAS- 2006

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने प्रथम गोलमेज सम्मेलन का बहिष्कार किया ।

2. द्वितीय गोलमेज सममेलन में गाँधी जी ने भाग लिया ।

3. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन के उपरान्त गाँधी - इर्विन समझौता हस्ताक्षरित हुआ ।

4. साम्प्रदायिक पंचाट गोलमेज सम्मेलनों से सम्बद्ध है ।

 

उपरोक्त में से कौन सही है ?

कूट : ( a ) 1.23

( b ) 1 , 3 4

( c ) 1 , 2 4

( d ) 2. 3 4

 

उत्तर- ( c ) 1 , 2 4

व्याख्या

* प्रथम गोलमेज सम्मेलन नवम्बर , 1930 में हुआ । इसमें कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं था । 2 जनवरी , 1931 को यह स्थगित हो गया ।

* गाँधी - इर्विन समझौता 4 मार्च , 1931 को हुआ जबकि द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 7 सितम्बर से 1 दिसम्बर , 1931 तक चला जिसमें कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि गाँधीजी सम्मिलित हुए । इसमें भारतीय नेताओं के बीच कोई समझौता न हो सका । अतः प्रधानमन्त्री रैम्जे मैकडोनाल्ड को प्रसिद्ध साम्प्रदायिक निर्णय की घोषणा करनी पड़ी ।

 

प्रश्न 9 - निम्नलिखित में से किसने लन्दन में होने वाले तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया ?  Uppcs 2006 , Uttarakhand pcs 2008

 ( a ) तेज बहादुर सप्रू

( b ) सी ० विजयाराघवाचारियार

( c ) भीमराव अम्बेडकर

( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर- ( c ) भीमराव अम्बेडकर

 व्याख्या-

* वर्ष 1930 , 31 , 32 में लन्दन में होने वाले तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भीमराव अम्बेडकर ने भाग लिया था ।

प्रथम गोलमेज सम्मेलन

-  ( 12 नवम्बर , 1930 से 19 जनवरी , 1931 )

-  उद्घाटन - सम्राट जार्ज पंचम

-  अध्यक्षता प्रधानमन्त्री रैम्जे मैकडोनाल्ड

* सम्मेलन में भाग लेने वाले नेता - तेजबहादुर सप्रू , श्रीनिवास शास्त्री , मुहम्मद अली , मुहम्मद शफी , आगा खान , फजलुल हक , मुहम्मद अली जिन्ना , होमी मोदी , एम ० आर ० जयकर , मुंजे , भीमराव अम्बेडकर , सुन्दर सिंह मजीठिया आदि ।

* दूसरा गोलमेज सम्मेलन लन्दन में 7 सितम्बर , 1931 से 1 दिसम्बर , 1931 तक चला । इसमें कांग्रेस के एक मात्र प्रतिनिधि के रूप में गाँधी जी ने हिस्सा लिया । द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में मदनमोहन मालवीय और एनी बेसेन्ट ने खुद के खर्च पर हिस्सा लिया था ।

 * तृतीय गोलमेज सम्मेलन 17 नवम्बर , 1932 से 24 दिसम्बर , 1932 तक चला , कांग्रेस ने सम्मेलन का बहिष्कार किया ।

 

प्रश्न 10 - गाँधीजी ने जिस विदेशी पत्रकार को दाण्डी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया , वह था

( a ) रिचर्ड ग्रेग

( b ) वेब मिलर

( c ) किरबाई पेज

( d ) लुई फिशर

 

उत्तर- ( b ) वेब मिलर

व्याख्या

* गाँधीजी ने विदेशी पत्रकार वेब मिलर को दाण्डी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया था ।